Crackdown on Illegal Medicines in Motihari Drug Officials on High Alert यूपी में तीस करोड़ की नकली दवा पकड़े जाने के बाद जिला अलर्ट, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCrackdown on Illegal Medicines in Motihari Drug Officials on High Alert

यूपी में तीस करोड़ की नकली दवा पकड़े जाने के बाद जिला अलर्ट

मोतिहारी में बगैर बिल की दवा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला ड्रग अधिकारी ने दुकानों की जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं। पटना से आई टीम ने तीन दवा दुकानों से लाखों की दवा जब्त की है। ड्रग विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
 यूपी में तीस करोड़ की नकली दवा पकड़े जाने के बाद जिला अलर्ट

मोतिहारी।नगर संवाददाता दुकान छापेमारी राज्य यूपी में पकड़े गए करोड़ों की नकली दवा और मोतिहारी में भी लाखों की बगैर बिल की दवा की बरामदगी के बाद जिला को ड्रग अधिकारी ने अलर्ट कर दिया है। लगातार दवा दुकान की जांच करने का नर्दिेश जारी किया है ।साथ ही दवा दुकानदार को नर्दिेश जारी किया है कि अगर बगैर बिल की दवा पकड़ी जाती है तो कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि बगैर बिल की दवा पटना से आई विशेष टीम ने मोतिहारी शहर के तीन दवा दुकान के करीब पचास लाख का पेंटोफ 40 जो गैस की दवा है उसे जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा है।

इधर जिला ड्रग विभाग ने लगातार रक्सौल आदापुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर बगैर बिल की दवा सहित नशीली दवा भी पकड़ी है। इसको लेकर बगैर बिल की दवा रखने वाले कई दवा दुकान अभी दुकान बंद कर फरार हैं।बताते हैं कि इसमें अधिकांश बगैर लाइंस के दवा दुकानदार हैं । बताया जाता है जिला में करीब तीन हजार लाइसेंसी दवा दुकानदार हैं जिसमें होलसेलर भी शामिल हैं।मगर जिला में पांच हजार से अधिक बगैर लाइसेंस की दवा का दुकान का संचालन होता है। जिस पर कड़ी नजर रखने और लगातार छापेमारी करने का नर्दिेश जिला ड्रग प्रभारी प्रभात चौधरी ने दिया है। हर रोज कम से कम दस से पंद्रह दवा दुकान की जांच करने का नर्दिेश जारी किया है।बताते हैं कि जिला में बगैर बिल की दवा मंगवाने वाले में करीब एक दर्जन चिकत्सिक, नर्सिंग होम और क्लीनिक शामिल है। ऐसे चिकत्सिक की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है और अभी कुछ बाकी है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। विभागीय सूत्र के अनुसार जिला के लाइसेंसी कुछ होलसेलर भी बगैर बिल की दवा मांगा कर कुछ लाइसेंसी दवा दुकान सहित डॉक्टर के नर्सिंग होम में आपूर्ति करते हैं।जिसका खुलासा पटना से आई टीम की छापेमारी में हुआ।जिसको लेकर जिला ड्रग विभाग के द्वारा ऐसे होलसेलर से जवाब भी मांगा गया है। इस बगैर बिल के हो रहे कारोबार को देखते हुए जिला दवा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष करीम अहमद और जिला सचिव ध्रुव देव नारायण सिंह ने सभी दवा दुकानदार से अपील की है कि न बगैर बिल की दवा लें और न बेचें। गलत काम करने पर संघ भी साथ नहीं देगा। साथ ही संघ ने लोगों से भी अपील की है कि बगैर बिल लिए दवा नहीं खरीदें। दवा की खरीदारी के बाद दवा का पक्का बिल जरूर लें। इस बगैर बिल की दवा जिला में आने की खबर और लगातार की जा रही जांच को लेकर जिला ड्रग प्रभार प्रभात चौधरी ने कहा कि छापेमारी चलती रहेगी। बगैर लाइसेंस की दवा दुकान पकड़े जाने पर दुकान भी सील होगा और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने लाइसेंसी दवा दुकानदार को भी सचेत किया है कि बगैर बिल की दवा नहीं खरीदें नहीं तो लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।