Prostarm Info Systems IPO open from 27 may price band 105 rupees tata power customer पावर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹105, टाटा से लेकर बजाज समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Prostarm Info Systems IPO open from 27 may price band 105 rupees tata power customer

पावर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹105, टाटा से लेकर बजाज समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक

अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आने वाले सप्ताह में खूब सारे मौके होंगे। कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन होने वाले हैं।

Varsha Pathak भाषाWed, 21 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
पावर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹105, टाटा से लेकर बजाज समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक

Prostarm Info Systems IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आने वाले सप्ताह में खूब सारे मौके होंगे। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से एक प्रोस्टार्म इन्फो का आईपीओ है। इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशन कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो का आईपीओ निवेश के लिए 27 मई को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 29 मई तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 95-105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या है डिटेल

कंपनी के मुताबिक, उसका आईपीओ 27 मई को खुलकर 29 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक 26 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। इस पेशकश का प्रबंधन चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है, जबकि KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है। प्रोस्टारम इन्फो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर सूचीबद्ध होने का इरादा रखता है।

ये भी पढ़ें:मूडीज को भारतीय इकोनॉमी पर पूरा भरोसा, कहा- US टैरिफ से भारत को कोई नुकसान नहीं
ये भी पढ़ें:भारत-अमेरिका में ट्रेड डील जल्द! घरेलू वस्तुओं पर 26% टैरिफ छूट की मांग

कंपनी की योजना

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का इरादा आईपीओ की कुल आय में से 72.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए और शेष पूंजी का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहल पर करने का है।

कंपनी का कारोबार

कंपनी इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। UPS सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर सिस्टम सहित विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। यह टर्नकी सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट प्रोजेक्ट भी करती है। 2008 में राम अग्रवाल द्वारा प्रमोटेड कंपनी, महाराष्ट्र में तीन विनिर्माण फैसिलिटीज संचालित करती है और 18 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 शाखा कार्यालयों का नेटवर्क बनाए रखती है। प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम स्वास्थ्य सेवा, विमानन, नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता है। कंपनी ने खुद को लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड और बजाज फाइनेंस लिमिटेड जैसे प्रमुख ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय विक्रेता के रूप में स्थापित किया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।