IndiGo q4 result profit jumps 62 percent 10 rs per share dividend declared हर शेयर पर ₹10 डिविडेंड देगी इंडिगो एयरलाइन, कंपनी को हुआ है रिकॉर्ड मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndiGo q4 result profit jumps 62 percent 10 rs per share dividend declared

हर शेयर पर ₹10 डिविडेंड देगी इंडिगो एयरलाइन, कंपनी को हुआ है रिकॉर्ड मुनाफा

तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत उछलकर 3,068 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि यह उसका चौथी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर ₹10 डिविडेंड देगी इंडिगो एयरलाइन, कंपनी को हुआ है रिकॉर्ड मुनाफा

IndiGo q4 result: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत उछलकर 3,068 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,894.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि यह उसका चौथी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है।

डिविडेंड का ऐलान

इसके साथ ही इंडिगो के निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंडिगो के यात्रियों की संख्या 19.6 प्रतिशत बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 23,097.5 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 18,505.1 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में इंडिगो की यात्री टिकट आय 25.4 प्रतिशत बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये हो गई जबकि अन्य आय 25.2 प्रतिशत बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये हो गई।

तुर्किये के विमानों पर कंपनी का बयान

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए विमानों के साथ उड़ानों के संचालन के लिए सभी नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करती है और पट्टे के नवीनीकरण पर निर्णय लेना सरकार का काम है। यह टिप्पणी विमानन नियामक बीसीएएस द्वारा 15 मई को तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के संदर्भ में भी आई है। तुर्किये का पाकिस्तान का समर्थन करने और पड़ोसी देश में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की निंदा करने के बाद यह कदम उठाया गया। बता दें कि कुछ ऑनलाइन यात्रा पोर्टल और संगठनों ने भी लोगों को तुर्किये न जाने के लिए सलाह जारी की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।