Tata Group TTML Share jumped over 18 Percent Tata Sons may inject fresh capital in parent company टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, टाटा संस लगा सकती है पैसा, शेयर खरीदने की होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group TTML Share jumped over 18 Percent Tata Sons may inject fresh capital in parent company

टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, टाटा संस लगा सकती है पैसा, शेयर खरीदने की होड़

TTML के शेयर 18% से ज्यादा की तेजी के साथ 69.05 रुपये पर बंद हुए हैं। टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड के पेमेंट्स को सपोर्ट करने के लिए टाटा संस ने लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। TTML में बुधवार को 20 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, टाटा संस लगा सकती है पैसा, शेयर खरीदने की होड़

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर बुधवार को 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 69.05 रुपये पर बंद हुए हैं। TTML में बुधवार को BSE में 20 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला। 150 अरब डॉलर वाले टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड को घाटे में चल रही अपनी टेलिकॉम कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड में और पैसा (फ्रेश कैपिटल) लगाने के लिए मजबूर किया जा सकता है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड पर एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) और दूसरी देनदारियों में सरकार का 19,256 करोड़ रुपये का बकाया है। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड, टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

टाटा संस ने जारी किया लेटर ऑफ कम्फर्ट
17,876 करोड़ रुपये के निगेटिव नेटवर्थ और भारी घाटे के साथ टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड बिना सपोर्ट के अपनी देनदारियों को पूरा करने की स्थिति में नहीं है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के मुताबिक, पेमेंट्स को सपोर्ट करने के लिए टाटा संस ने लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स के मुताबिक, पिछले साल मार्च तक 17,830 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से 3,367 करोड़ रुपये टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) पर और 14,463 करोड़ रुपये टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड पर बकाया था। तब से लेकर यह बकाया बढ़ गया है और मार्च 2025 तक 19,256 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:मुनाफा घटा फिर भी रॉकेट बने टायर कंपनी के शेयर, 390 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम

पांच साल में 2495% उछले हैं TTML के शेयर
टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर पिछले पांच साल में 2495 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 2.66 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2025 को 69.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 14 पर्सेंट उछले हैं। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 111.48 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 50.01 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।