मुनाफा घटा फिर भी रॉकेट बने टायर कंपनी के शेयर, 390 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम
सालाना आधार पर मुनाफा 41% घटने के बाद भी जेके टायर के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 13% के उछाल के साथ 395.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 26% से ज्यादा की तेजी आई है।

टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जेके टायर के शेयर बुधवार को 13 पर्सेंट के उछाल के साथ 395.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। सालाना आधार पर मुनाफा घटने के बाद भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 311.30 रुपये से बढ़कर 395 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 510.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.65 रुपये है।
41% घटा है कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 41 पर्सेंट घटकर 102 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 175 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर टैक्स भुगतान के बाद जेके टायर का मुनाफा 79 पर्सेंट बढ़कर 57 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में टायर कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर 2 पर्सेंट बढ़कर 3780 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की टोटल इनकम 3714 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 3694 करोड़ रुपये रही है।
5 साल में 675% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 675 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 50.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2025 को 395.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में टायर कंपनी के शेयरों में 221 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले दो साल में जेके टायर के शेयर 125 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बुधवार को 10,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।