JK Tyre Share zoomed 13 Percent despite company reported 41 percent drop in consolidated net Profit मुनाफा घटा फिर भी रॉकेट बने टायर कंपनी के शेयर, 390 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JK Tyre Share zoomed 13 Percent despite company reported 41 percent drop in consolidated net Profit

मुनाफा घटा फिर भी रॉकेट बने टायर कंपनी के शेयर, 390 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम

सालाना आधार पर मुनाफा 41% घटने के बाद भी जेके टायर के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 13% के उछाल के साथ 395.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 26% से ज्यादा की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
मुनाफा घटा फिर भी रॉकेट बने टायर कंपनी के शेयर, 390 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम

टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जेके टायर के शेयर बुधवार को 13 पर्सेंट के उछाल के साथ 395.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। सालाना आधार पर मुनाफा घटने के बाद भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 311.30 रुपये से बढ़कर 395 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 510.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.65 रुपये है।

41% घटा है कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 41 पर्सेंट घटकर 102 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 175 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर टैक्स भुगतान के बाद जेके टायर का मुनाफा 79 पर्सेंट बढ़कर 57 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में टायर कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर 2 पर्सेंट बढ़कर 3780 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की टोटल इनकम 3714 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 3694 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 45% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, 125% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

5 साल में 675% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 675 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 50.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2025 को 395.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में टायर कंपनी के शेयरों में 221 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले दो साल में जेके टायर के शेयर 125 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बुधवार को 10,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।