5 दिन में 45% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, 125% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर बुधवार को 15% से अधिक उछलकर 591.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 45% से ज्यादा की तेजी आई है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 125% बढ़ा है।

स्मॉलकैप कंपनी बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बुधवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 591.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 594.80 रुपये के बिल्कुल करीब जा पहुंचे हैं। 5 दिन में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 404 रुपये से बढ़कर 590 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ऑटो कंपोनेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में यह उछाल चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आया है।
125% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 125.21% बढ़कर 153.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 68.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में बैंको प्रॉडक्ट्स की सेल्स 21.05% बढ़कर 868.40 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि में स्मॉलकैप कंपनी की सेल्स 717.40 करोड़ रुपये थी। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 44.36 पर्सेंट बढ़कर 391.80 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2024 में 271.40 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की सेल्स 16.23 पर्सेंट बढ़कर 3187.24 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की सेल्स 2742.15 करोड़ रुपये थी।
1800% से ज्यादा चढ़ चुका है शेयर
बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पांच साल में 1800 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 30.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2025 को 591.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 600 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। दो साल में कंपनी के शेयर 325 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 91 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 594.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 258.55 रुपये है। बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड का मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।