Akashteer maker defence company Bharat Electronics Share jumped 4 Percent Stock may reach 445 rupee level ड्रोन तबाह करने वाला आकाशतीर बनाती है कंपनी, 445 रुपये तक जा सकते हैं डिफेंस कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akashteer maker defence company Bharat Electronics Share jumped 4 Percent Stock may reach 445 rupee level

ड्रोन तबाह करने वाला आकाशतीर बनाती है कंपनी, 445 रुपये तक जा सकते हैं डिफेंस कंपनी के शेयर

आकाशतीर सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 445 रुपये तक जा सकते हैं। कंपनी का कवरेज करने वाले ज्यादातर एनालिस्ट्स ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार को 4% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन तबाह करने वाला आकाशतीर बनाती है कंपनी, 445 रुपये तक जा सकते हैं डिफेंस कंपनी के शेयर

भारत-पाक तनाव में तुर्की के कामिकेज समेत पाकिस्तानी ड्रोन्स को स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम ने तबाह कर दिया। आकाशतीर को नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बनाया है। मार्केट एक्सपर्ट्स कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का कवरेज करने वाले ज्यादातर एनालिस्ट्स ने इसके शेयरों का प्राइस टारगेट बढ़ा दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 379.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिफेंस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।

57000 करोड़ रुपये के मिल सकते हैं ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हाइलाइट किया है कि क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) को छोड़कर नए वित्त वर्ष में ऑर्डर इनफ्लो 27,000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। वहीं, अगर क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) ऑर्डर इसी साल मिलता है तो यह आंकड़ा 57,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है। नवरत्न कंपनी के मैनेजमेंट को इस साल 15% रेवेन्यू ग्रोथ और 27% के इबिट्डा मार्जिन की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय मिसाइलों की बढ़ी डिमांड, उछलेगा डिफेंस एक्सपोर्ट

445 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 445 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। यानी, मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से कंपनी के शेयर 22 पर्सेंट उछल सकते हैं। जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर सबसे ज्यादा टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस रिवाइज्ड करके 418 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 423 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है।

ये भी पढ़ें:पावर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, ₹42 पर आया शेयर

नवरत्न कंपनी को 2127 करोड़ रुपये का मुनाफा
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मुनाफा चौथी तिमाही में 18.4 पर्सेंट बढ़कर 2127 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1797 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 6.8 पर्सेंट बढ़कर 9149.6 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 8,564 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 23.2 पर्सेंट बढ़कर 2816 करोड़ रुपये रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।