Municipal Corporation Seals Unlicensed Singapore-Themed Carnival in Moradabad Due to Safety Concerns रामलीला मैदान में बिना अनुमति चल रहा सिंगापुर थीम कार्निवाल सील, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Corporation Seals Unlicensed Singapore-Themed Carnival in Moradabad Due to Safety Concerns

रामलीला मैदान में बिना अनुमति चल रहा सिंगापुर थीम कार्निवाल सील

Moradabad News - मुरादाबाद में मझोला के रामलीला मैदान में बिना अनुमति के चल रहे सिंगापुर थीम कार्निवाल को नगर निगम ने सील कर दिया। मेले में कई हादसे हो चुके थे, जिसमें एक बच्चा घायल हुआ और अभिभावक द्वारा विरोध के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
रामलीला मैदान में बिना अनुमति चल रहा सिंगापुर थीम कार्निवाल सील

मुरादाबाद। मझोला के रामलीला मैदान में बिना अनुमति संचालित किए जा रहे सिंगापुर थीम कार्निवाल मेले को नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया। आए दिन कार्निवाल में हादसे हो रहे थे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर मेले को सील करने की कार्रवाई की गई। निगम की कार्रवाई से मेला संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मेला लंबे समय से रामलीला मैदान में संचालित किया जा रहा था। इस संदर्भ में मेला संचालकों के द्वारा निगम द्वारा स्वीकृति नहीं ली गई थी। पिछले दिनों झूले से गिरकर एक बच्चा गिरकर चोटिल हो गया था। उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था।

बच्चे के अभिभावक ने विरोध किया तो संचालकों के द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई थी। इसके अलावा दो छात्राएं भी जख्मी हो चुकी हैं। मामले की जानकारी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तक पहुंची। उनके निर्देश पर ही डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह, प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। मेले को सील करने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद मेला संचालकों के द्वारा नियमानुसार अनुमति प्रदान करने के लिए अनुरोध किया। तीन लाख रुपये निगम कोष में जमा कराया गया। इसके बाद अनुमति प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।