Summer Camp Launched in Jaunpur Schools to Enhance Children s Skills परिषदीय विद्यालय के बच्चे समर कैम्प में थिरके, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSummer Camp Launched in Jaunpur Schools to Enhance Children s Skills

परिषदीय विद्यालय के बच्चे समर कैम्प में थिरके

Jaunpur News - फोटो 03षदीय विद्यालयों में बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल के नेतृत्व में बुधवार से समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ। स्कूल में अलग अलग रंग के परिधानों में पहुंचे नौ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 22 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय विद्यालय के बच्चे समर कैम्प में थिरके

जौनपुर,संवाददाता परिषदीय विद्यालयों में बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल के नेतृत्व में बुधवार से समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ। स्कूल में अलग अलग रंग के परिधानों में पहुंचे नौनिहालों जमकर डांस किया। कैम्प का भरपूर आनंद उठाया। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर यह व्यस्था की गयी है। बक्शा विकास खण्ड के दक्षिण पट्टी रन्नो कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बीएसए ने समर कैंप की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को उनकी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है तथा उनके अंदर की अभिरुचियों तथा विभिन्न कला एवं कौशल के विकास के लिए यह बहुत प्रभावी होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को इन समर कैंप जैसी गतिविधियों के माध्यम से उजागर करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कंपोजिट विद्यालय रन्नो की प्रधानाध्यापिका प्रीती श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल सराहनीय है इससे बच्चों के अंदर कुछ सीखने समझने की ललक बनती है। यह कैम्प दस जून तक चलेगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक मंत्री मनोज उपाध्याय, एआरपी मडियाहू अखिलेश यादव, शिक्षक जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंग बहादुर यादव, मदनलाल यादव, विनीता यादव, जाहिरा बेगम, के. के. सिंह, ओमप्रकाश यादव, सरिता यादव, आलोक कुमार, आशीष दूबे, अलमदार, कनीज, हफीज, राहुल सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहें। संचालन प्रदीप कुमार ने किया। हिंस बदलापुर के अनुसार कंपोजिट विद्यालय बड़ेरी में मंगलवार को समर कैंप का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया।बीईओ ने कहा कि समर कैंप बच्चों के साथ छुट्टियों में काम करने का स्वप्रेरित शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर है। इसका उद्देश्य बच्चों की रूचि के अनुरूप सीखने के आनंददायक अनुभव प्रदान करना है। ग्रीष्मावकाश में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सक्रिय रखना, खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर सुषमा उपाध्याय , राजकुमारी, डा. ओम प्रकाश गुप्त, मीरा यादव, हरेंद्र प्रताप सिंह, देवव्रत यादव, गीता मिश्रा, सुभाष चन्द्र यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।