Tribute to Jagaram Chaudhary A Dedicated Leader of Indian Farmers Union Passes Away भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री का निधन, शोक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTribute to Jagaram Chaudhary A Dedicated Leader of Indian Farmers Union Passes Away

भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री का निधन, शोक

Maharajganj News - भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री जगराम चौधरी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राप्ती नदी के श्मशान घाट पर किया गया। उनके निधन से संगठन और क्षेत्र में शोक की लहर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री का निधन, शोक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं साधन सहकारी समिति बृजमनगंज के पूर्व अध्यक्ष जगराम चौधरी का निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार धानी बाजार स्थित राप्ती नदी के श्मशान घाट पर किया गया। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र में शोक की लहर है। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि स्व. जगराम चौधरी संगठन के समर्थित और निष्ठावान कार्यकर्ता थे। किसानों के हित के लिए सदैव चिंतित रहते थे।

उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में हमेशा खड़ा रहते थे। उनके निधन से संगठन एवं जिले की अपूरणीय क्षति हुई है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामआशीष पासवान ने कहा कि जगराम चौधरी हमेशा गरीबों और किसानों की लड़ाई में आगे रहते थे। संगठन के प्रति हमेशा वफादार रहे। सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि स्व. जगराम चौधरी बेहद सरल और नेकदिल इंसान थे। सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। समाज को उनकी कमी हमेशा खेलेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव, ओमप्रकाश मौर्य, भाकियू के वरिष्ठ नेता जनार्दन पांडेय, रामहित, हरिश्चंद पांडेय, जगदीश साहनी, हरीश आर्य, अंगद चौहान, रमाशंकर निषाद, रामकेवल निषाद, जितेंद्र यादव, मधुबन मौर्य, जुगानी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।