Major English Liquor Smuggling Bust at India-Nepal Border by Sonouli Police नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMajor English Liquor Smuggling Bust at India-Nepal Border by Sonouli Police

नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Maharajganj News - सोनौली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध बस से शराब लाकर उसे रिक्शे पर नेपाल भेजने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को सोनौली पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शराब दूसरे राज्य से काठमांडू से दिल्ली चलने वाली अवैध बस से लाई गई थी और रिक्शे पर रखकर नेपाल भेजने की कोशिश की जा रही थी। दिल्ली काठमांडू चलने वाली अवैध बस से शराब लायी गयी थी। इसे पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने सोनौली कस्बे के बाहर ही बस से उतार कर रिक्शे पर लोड कर लिया।

गस्त के दौरान पुलिस की नजर पड़ी और बैग की जांच में शराब देखकर पुलिस दंग रह गयी। कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भारत से नेपाल शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और पुलिस को उसके पास से 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसे वह नेपाल भेजने की तैयारी में था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मकसेव निवासी मधुबन नगर नौतनवा के रूप में हुई है। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उन्होंने बताया की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा व दिल्ली से मंगाई जाती है शराब नेपाल मे बीयर और ब्रांडेड शराब, रम, ज्यादा महंगे होने के कारण इसकी तस्करी ज्यादा बढ़ गई है। सोनौली और नौतनवा से भी इस की तस्करी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं हरियाणा और दिल्ली में इनके रेट कम होने की वजह से तस्कर ज्यादा मात्रा में वहां से मंगवा कर तस्करी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।