Father beaten with sticks and bricks for protesting against molestation of his daughter video viral बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFather beaten with sticks and bricks for protesting against molestation of his daughter video viral

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक पिता की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई की गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और वीडियो वायरल हो रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक पिता की बीच सड़क दिन दहाड़े पिटाई की। छह से सात की संख्या में पहुंचे दबंगों ने पहले पिता को थप्पड़ों और घूंसों से मारना शुरू किया। इसके बाद पास रखी ईंट उठाकर कई ईंट मारी। इतने से भी मन नहीं भरा तो एक दबंग डंडा लेकर आया और पिता को सड़क पर गिराकर डंडों से पिटा गया। आसपास काफी लोग यह नजारा देखते रहे लेकिन दबंगों के आगे किसी की हिम्मत पिट रहे पिता को बचाने की नहीं हो सकी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।

घटना थाना चोला क्षेत्र के कौराली गांव की है। पिता को इतनी बुरी तरह से केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया। इस तरह की खुलेआम दबंगई कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का उनकी बेटी को अक्सर रास्ते में छेड़ता था।

इसकी शिकायत लड़की ने अपने पिता से की। पिता ने गांव के लोगों से कहा और आरोपी पक्ष से भी विरोध जताया था। इसके बाद दबंगों ने एकजुट होकर पीड़ित पिता पर हमला कर दिया। पिता की बेहद बेरहमी से पिटाई कर दी। 19 मई को हुई घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ देख रहा है कि अकेले पिता को चारों तरफ से घेरकर लात-घूंसो, ईंट और डंडे से पीटा जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश का दावा कर रही है। पिता दबंगों की हरकत से इतना डरा हुआ है कि उसे अब अपनी और बेटी की जान को खतरा नजर आ रहा है। वहीं, एसपी सिटी ने बताया की तहरीर मिली है और तहरीर के अनुसार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है।

कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर साधा सरकार पर निशाना

घटना का वीडियो यूपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा कि योगीराज में बहन-बेटियों की रक्षा करना अब अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा हो गया है। बुलंदशहर में गुट बनाकर आए दबंगों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को ईंट और लाठी से बर्बरतापूर्वक पीटा जिसका वीडियो भी वायरल है। न महिलाएं सुरक्षित हैं और न उनके रक्षक और योगी जी प्रदेश की दुरुस्त कानून व्यवस्था के झूठे दावे करते रहते हैं। योगी जी ने एक ऐसी व्यवस्था तैयार की है जहां दबंग बेखौफ हैं और कानून लाचार है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |