Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsYouth Beaten and Tied Up for Visiting Girlfriend Police Action Taken
युवक को बांधने में प्रेमिका के पिता समेत दो पर शान्तिभंग में कार्रवाई
Hardoi News - हि: फालोअप :युवक को पकड़कर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवन में बांधा थापुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए दोनों को हिरासत में लियासांडी, संवाददाता।प्रे
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 May 2025 06:31 PM

सांडी। प्रेमिका से मिलने आए युवक की बांधकर पिटाई के मामले में पुलिस प्रेमका के पिता और युवक को थाने ले आई। दोनों के खिलाफ शान्तिभंग में कार्रवाई की। बुधवार को गांव अखवेलपुर स्थित प्रेमिका से मिलने पहुंचे लोनार थाने के एजा सकरा निवासी युवक को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दबोच लिया था। उसकी जमकर पिटाई के बाद सुखेता नाले किनारे स्थित जूनियर हाईस्कूल के बगल में स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र पर बांध दिया। फिर पीआरवी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनो को थाने ले आई। एसओ केके यादव ने बताया कि दोनो पक्षो के खिलाफ शान्तिभंग की कारवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।