ब्यूटी पार्लर के लिए निकली युवती का अपहरण, केस
Maharajganj News - नौतनवा के पास एक गांव की युवती का अपहरण तब हुआ जब वह 16 मई को ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए घर से निकली थी। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। युवती के...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के बगल के एक गांव की युवती को उस वक्त बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है, जब वह बीते 16 मई को घर से ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए निकली थी। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गलत नीयत से बंधक बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। युवती के पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के गांव बाबू पैसिया निवासी आरोपी युवक उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है।
काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह 16 मई को भी ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह ब्यूटी पार्लर पहुंची ही नहीं। रास्ते में ही आरोपी युवक बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। उन्होंने बेटी के साथ कुछ अनहोनी की भी आशंका जताई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।