UP Meerut Digital arrest Accused Arrested looted 77 lakh Rupees with gang यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी में कई को उठाया, डिजिटल अरेस्ट कर लाखों लूटने वाले 4 पकड़े, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut Digital arrest Accused Arrested looted 77 lakh Rupees with gang

यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी में कई को उठाया, डिजिटल अरेस्ट कर लाखों लूटने वाले 4 पकड़े

हरियाणा के फरीदाबाद में एक कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये वसूलने वाले चार आरोपियों को फरीदाबाद साइबर थाना एनआईटी ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों को हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी मेरठ का स्पोर्ट्स कारोबारी है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 22 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी में कई को उठाया, डिजिटल अरेस्ट कर लाखों लूटने वाले 4 पकड़े

हरियाणा के फरीदाबाद में एक कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये वसूलने वाले चार आरोपियों को फरीदाबाद साइबर थाना एनआईटी ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों को हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी मेरठ का स्पोर्ट्स कारोबारी है, जिसे बुधवार शाम को उठाया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों का पांच दिन का रिमांड भी लिया है और पूछताछ की जा रही है। फरीदाबाद के नालंदा अपार्टमेंट निवासी राजेन्द्र शर्मा के पास 22 अप्रैल को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था।

बताया जा रहा है कि कॉल करने वाला युवक पुलिस की वर्दी में था। उसने राजेंद्र शर्मा को बताया कि वह मुंबई पुलिस से है। राजेंद्र शर्मा के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कैनरा बैंक में अकाउंट खुलवाया गया है और जेट एयरवेज के मालिक से की गई धोखाधड़ी की रकम इसी खाते में डलवाई गई थी। मुकदमा दर्ज किया गया था और इस मामले में राजेंद्र दास का वारंट जारी हुआ है। इस मामले को निपटाने के लिए राजेंद्र शर्मा को धमकाया गया।

ये भी पढ़ें:पीलीभीत में बाघ की दहशत, चार दिन में ली दो जान, पिंजरा लगाकर पकड़ने की कवायद

राजेंद्र शर्मा ने 77 लाख रुपये आरोपियों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में राजेंद्र शर्मा ने एक मुकदमा ऑनलाइन दर्ज कराया था। बुधवार को टीम ने इसी मामले में केशव निवासी अग्रवाल कालोनी कैथल हरियाणा, सुरेंद्र निवासी गांव घौला जींद और 48 वर्षीय प्रवेश निवासी अशोक कालोनी कैथल को जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है।

मेरठ में ताबड़तोड़ छापे कई को उठाया

फरीदाबाद साइबर क्राइम एनआईटी थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को मेरठ में अलग अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। व्यापारी अंकित सोम के अलावा भी चार लोगों को उठाया गया है। इन सभी के खातों में हरियाणा के व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर हड़पी गई रकम आई थी। इसी को लेकर सभी आरोपियों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |