Minor Girl Abducted in Vaishali FIR Filed Against Local Residents नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMinor Girl Abducted in Vaishali FIR Filed Against Local Residents

नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज

वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वैशाली थाना क्षेत्र के एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज

वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा वैशाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार लड़की के पिता ने अपने ही गांव निवासी दीपक पासवान एवं एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्जएफआईआर के अनुसार लड़की शौच के लिए घर से निकली थी। दरवाजे के सामने सड़क पर पूर्व से दोनों घात लगाए खड़ा था। लड़की को जबरन बाइक पर बैठा कर ले गया। इस संबंध में जब लड़की के पिता लड़के के पिता से पूछताछ करने गए तो गाली-गलौज करते हुए दरवाजे से भगा दिया।

इनके द्वारा नामजद अभियुक्त दीपक पासवान को फोन करने पर गाली-गलौज करते हुए लड़की को उठा लेने की बात कही। एफआईआर के अनुसार दीपक कुमार का परिवार अपराधिक प्रवृति का है उसका दूसरा भाई भी जेल में बंद है। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि जल्द हीं लड़की को बरामद कर लिया जाएगा एवं अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।