Banka District Achieves Milestone in Farmer Registration Program with 4000 Registrations कृषि विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी को किया गया सम्मानित, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka District Achieves Milestone in Farmer Registration Program with 4000 Registrations

कृषि विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी को किया गया सम्मानित

बांका। एक संवाददाता बांका जिले में संचालित फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रगति

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 22 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
  कृषि विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी को किया गया सम्मानित

बांका। एक संवाददाता बांका जिले में संचालित फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रगति और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए मुख्य सचिव, कृषि विभाग द्वारा जिला नोडल अधिकारी विपुल विप्लव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए जिलेभर में इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली व संगठित ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित कर्मियों के समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक फार्मर रजिस्ट्री की कुल संख्या 4000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जिला नोडल अधिकारी विपुल विप्लव द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य की सतत समीक्षा की जा रही है और सामने आ रही बाधाओं का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी दिनों में पंजीकरण की संख्या और तेजी से बढ़ेगी, जिससे किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्रता एवं सरलता से प्राप्त हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।