Vijay kedia have 18 lakh shares of this tata group stock skyrocket today after mega order विजय केडिया के पास इस कंपनी के 18 लाख शेयर, खरीदने की मची होड़, टाटा की है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay kedia have 18 lakh shares of this tata group stock skyrocket today after mega order

विजय केडिया के पास इस कंपनी के 18 लाख शेयर, खरीदने की मची होड़, टाटा की है कंपनी

टाटा की कंपनी के इस शेयर में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने एक ऑर्डर जीतने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के पास इस कंपनी के 18 लाख शेयर, खरीदने की मची होड़, टाटा की है कंपनी

Tejas Networks share price: तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। टाटा समूह द्वारा समर्थित कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में बुधवार 21 मई के कारोबारी सत्र में 5% की उछाल देखी गई। इसी के साथ यह ₹759.60 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने एक ऑर्डर जीतने की घोषणा की है।

BSNL से मिला है ऑर्डर

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए से निवेशकों को सूचित किया कि उसे BSNL से एक ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा है कि BSNL 4G परियोजना के लिए माल/सर्विसेज सप्लाई के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) और तेजस नेटवर्क्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, इसे 18,685 साइटों पर 4जी मोबाइल नेटवर्क की सप्लाई, तैनाती और रखरखाव के लिए बीएसएनएल से एक अतिरिक्त एडवांस खरीद ऑर्डर मिला है। कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, इस तैनाती के लिए तेजस से टीसीएस को रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) और अन्य इक्विपमेंट्स की सप्लाई का मूल्य लगभग ₹1,525.53 करोड़ (करों को छोड़कर) होने की उम्मीद है। इससे पहले, कंपनी ने कहा था कि उसने अगस्त 2023 में दिए गए सौदे के तहत 4G और 5G सेवाओं के लिए एक लाख साइट स्थापित करने के लिए BSNL को दूरसंचार इक्विपमेंट्स की सप्लाई पूरी कर ली है। निजी ऑपरेटरों द्वारा अपनी सेवाएं शुरू करने के लगभग नौ साल बाद, BSNL द्वारा जून में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है। 4G संचालन के स्थिर होने के बाद BSNL नेटवर्क को 5G सेवाओं में अपग्रेड करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:3 गुना बढ़ गया इस एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट, ₹107 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:1 साल में 1 लाख पर पहुंच जाएगा सेंसेक्स? शेयर बाजार पर बड़ी भविष्यवाणी

विजय केडिया के पास भी कंपनी के शेयर

तेजस नेटवर्क्स के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास कंपनी के 18,00,000 शेयर हैं। यह 1.02 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 36% तक टूट गए हैं। पिछले छह महीने में 41% और महीनेभर में इसमें 13% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।