तीसरे दिन भी नहीं आई एंटी रेबीज, लौटे पीड़ित
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में तीन दिन से एंटी रेबीज की सूई नहीं आई है। कुत्ते के काटने के शिकार मरीज बिना इंजेक्शन के लौट रहे हैं। बीएमएसआईसीएल से दवा की अनुपलब्धता के कारण यह स्थिति बनी है। अस्पताल...

मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में बुधवार को तीसरे दिन भी एंटी रेबीज की सूई नहीं आई। सूई नहीं आने से कुत्ते के काटने के शिकार लोग बिना इंजेक्शन के ही लौट गये। बीएमएसआईसीएल से दवा नहीं आने के कारण तीन दिनों से एंटी रेबीज की सूई मरीजों को नहीं लग रही है। हर दिन लगभग 50 मरीज बिना सूई लिए लौट रहे हैं। जिले से सूई के लिए बीएमएसआईसीएल को पत्र भेज दिया गया है। बीएमएसआईसीएल की ओर से चार मई को जिले में सदर से पीएचसी तक के लिए 1100 एंटी रेबीज की दवा आई थी। लेकिन, वह अब खत्म हो गई है।
सदर अस्पताल में ही हर महीने 1200 से 1500 दवा की खपत होती है। इसके अलावा पीएचसी में भी एंटी रेबीज की सूई पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।