Patel Engineering Share gain 2 percent ater bag order of hydropower project in Arunachal Pradesh पावर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की होड़, ₹42 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Share gain 2 percent ater bag order of hydropower project in Arunachal Pradesh

पावर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की होड़, ₹42 पर आया भाव

कंपनी ने कहा है कि उसे अरुणाचल प्रदेश में एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से 711.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
पावर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की होड़, ₹42 पर आया भाव

Patel Engineering Share: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार, 21 मई को चर्चा में हैं। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में आज 2% तक चढ़कर 42.81 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर के बाद देखी जा रही है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे अरुणाचल प्रदेश में एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से 711.29 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए अप्रूवल लेटर मिला है।

क्या है डिटेल

ऑर्डर के तहत 240 मेगावाट की HEO जलविद्युत परियोजना अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में स्थित होगी। इसे इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के आधार पर 44 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। ऑर्डर में सिविल और संबंधित इंफ्रा के निर्माण और हाइड्रो-मैकेनिकल प्लांट और मशीनरी का परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, "यह ऑर्डर भारत के पावर सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण इंफ्रा के निर्माण के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है और उत्तर-पूर्व में हमारी स्थिति को मजबूत करता है। अरुणाचल प्रदेश अपनी विशाल और बड़े पैमाने पर अप्रयुक्त जलविद्युत क्षमता के साथ, भारत के रिन्यूएबल एनर्जी आउटलुक में एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभर रहा है।"

ये भी पढ़ें:ब्रह्मोस मिसाइल बनाने में इस कंपनी का हाथ, शेयर खरीदने की लूट, 45% चढ़ा है भाव
ये भी पढ़ें:रेलवे की इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर, 2300% तक चढ़ चुका शेयर

लगातार मिल रहे ऑर्डर

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, पटेल इंजीनियरिंग ने कहा कि उसे महाराष्ट्र के शहर और औद्योगिक विकास निगम (CIDCO) से कोंधने बांध के निर्माण के लिए ₹1,318.89 करोड़ की परियोजना मिली है। इस परियोजना में कोंधने बांध निर्माण के लिए सिविल कार्य शामिल थे। मंगलवार, 20 मई को पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 3.2% गिरकर ₹42.24 पर बंद हुए थे। आज इसमें शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। पिछले छह महीनों में शेयर में 16% की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।