Akshay Kumar Paresh Rawal Upcoming Movies Hera Pheri 3 Welcome To The Jungle Bhoot Bangla ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा इन फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं अक्षय कुमार और परेश रावल, अब तक कर चुके हैं 24 फिल्में
Hindi Newsफोटोमनोरंजन‘हेरा फेरी 3’ के अलावा इन फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं अक्षय कुमार और परेश रावल, अब तक कर चुके हैं 24 फिल्में

‘हेरा फेरी 3’ के अलावा इन फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं अक्षय कुमार और परेश रावल, अब तक कर चुके हैं 24 फिल्में

अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी अब तक साथ में 24 फिल्में कर चुकी हैं। ‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य तो नहीं पता, लेकिन इन दो फिल्मों में दोनों पर्दे पर साथ जरूर नजर आएंगे।

Vartika TolaniWed, 21 May 2025 10:09 AM
1/7

अक्षय कुमार और परेश रावल की कुल फिल्में

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल का जोड़ीदारी का सफर तीन दशकों से भी पुराना है। दोनों ने 1993 से लेकर 2025 तक 24 फिल्मों में साथ काम किया है।

2/7

साथ में कीं हर तरह की फिल्में

उन्होंने साथ में कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और सोशल थीम्स वाली मूवीज की हैं। हालांकि, हाल में 'हेरा फेरी 3' को लेकर उनके बीच पैदा हुए तनाव ने इस लंबे साथ पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

3/7

तीन फिल्मों पर मंडरा रहा है खतरा

इस विवाद की वजह से न सिर्फ उनकी दोस्ती खराब हुई है बल्कि उनकी आने वालीं 3 फिल्मों पर भी संकट खड़ा हो गया है।

4/7

हेरा फेरी 3

इस विवाद के बाद लाेगों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है, 'हेरा फेरी 3' बनेगी या नहीं? दिलचस्प बात ये है कि 'हेरा फेरी 3' के अलावा अक्षय कुमार और परेश रावल 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में भी साथ काम कर रहे हैं।

5/7

भूत बंगला

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग तो पूरी हो हुई है, लेकिन फिल्म के प्रोमोशन और रिलीज पर सवाल खड़े हो गए हैं।

6/7

वेलकम टू द जंगल

'वेलकम टू द जंगल' पर भी इस विवादा का असर पड़ सकता है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों कलाकारों की आपसी खींचतान फिल्म के प्रोमोशन और पब्लिसिटी को प्रभावित डाल सकती है।

7/7

35 साल के करियर में पहली बार किया ऐसा

बता दें, अक्षय कुमार ने अपने 35 साल के करियर में कभी किसी को लीगल नोटिस नहीं भेजा। ऐसे में उनका परेश रावल को लीगल नोटिस भेजना बड़े विवाद की ओर इशारा कर रहा है।