Ajay Kumar Singh Discusses Online Registration Process for Weighing and Measuring Instruments with Traders in Deoria बाट माप विभाग ने व्यापारियों को दी आनलाइन पंजीकरण की जानकारी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAjay Kumar Singh Discusses Online Registration Process for Weighing and Measuring Instruments with Traders in Deoria

बाट माप विभाग ने व्यापारियों को दी आनलाइन पंजीकरण की जानकारी

Deoria News - देवरिया में, बाट माप विभाग के कार्यालय पर जिला प्रभारी अजय कुमार सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष से बाट माप उपकरणों के सत्यापन और शुल्क जमा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
बाट माप विभाग ने व्यापारियों को दी आनलाइन पंजीकरण की जानकारी

देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को कोतवाली चौराहा स्थित बाट माप विभाग के कार्यालय पर जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप अजय कुमार सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों को बाट माप उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन के आवेदन, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के आनलाइन होने की जानकारी दी गयी। जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप एके सिंह ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गयी है। उन्होंने व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन करने की आनलाइन प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की।

कहा कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान व्यापारी के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी नंबर बताने के बाद भी पंजीकरणक प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने व्यापारियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। जागरूक व्यापारियों को अन्य को आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताने व जागरूक करने का अनुरोध किया। इस दौरान माट माप निरीक्षक अतुल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, जीवन लाल बरनवाल, बैजनाथ सोनी, अजय नागलिया सहित दर्जन भर व्यापारी नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।