Severe Cyclone Hits Bahraich Causing Damage and Rainfall चक्रवाती आंधी-बारिश से राहत,आफत भी कम नहीं, गिरे ओले, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSevere Cyclone Hits Bahraich Causing Damage and Rainfall

चक्रवाती आंधी-बारिश से राहत,आफत भी कम नहीं, गिरे ओले

Bahraich News - बहराइच में सुबह सात बजे अचानक चक्रवात के कारण तेज हवाओं के साथ आंधी आई। कई मकान और दुकानें उड़ गईं, बिजली के पोल गिरे और पेड़ टूट गए। बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ, लेकिन किसानों ने फसलों के नुकसान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
चक्रवाती आंधी-बारिश से राहत,आफत भी कम नहीं, गिरे ओले

बहराइच,हिन्दुस्तान टीम। सुबह सात बजे अचानक उठे चक्रवात से नेपाल से सटे इलाकों समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी चली है। टीन व छप्पर के दुकान और मकान हवा के झोंके के साथ उड़ गए। बिजली के पोल गिरे तो कहीं पेड़ ही धाराशायी हो गए। दो घंटे तक बादलों का जमावड़ा रहा रह रहकर बारिश होती रही। रुपईडीहा इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। हालांकि मौसम से लोगों को राहत हुई लेकिन आफत भी कम नहीं है। बुधवार की सुबह छह बजे के आसपास बादलों की आवाजाही शुरू हुई जो सात बजे तक पूरी तरह छा गई।

हवाओं का रुख पलटा । कुछ इलाकों में बादलों के साथ झमाझम बारिश से जिले का मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि कुछ इलाकों में तेज बूंदे काफी देर तक पड़ती रहीं। लगभग दो घंटे घने बादलों की आवाजाही रही। तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। उधर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ। परंतु फसलों को आंशिक नुकसान होने की किसानों ने चिंता जताई है। खेतों में खड़ी मक्का आदि फसलों को नुकसान होगा। सबसे ज्यादा फायदा पशु पक्षियों को हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह रोजाना एक दो घंटे बारिश हुई तो गांव के छोटे बड़े गड्ढे व तालाबों में पशुओं व जीव जंतुओं को पानी मिल सकता है। इस बीच रुपईडीहा नगर पंचायत की चोक नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश के बीच बीच में चने के दाने के बराबर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम एक दम ठंडा होगया। भारी बारिश व हवा के कारण सुबह 6 बजे ही बिजली कट गई। कई बार ट्रिप की फिर नहीं आई। जिले भर में बारिश के हालात बने रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैकि स्थानीय चक्रवात के चलते यह स्थिति बनी है। अभी मध्यम ढस्तर के चक्रवात और उठने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।