Woman Abandons Three Children Elopes with Lover Family Destroys Relative s Shop तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, दुकान में तोड़फोड़ , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Abandons Three Children Elopes with Lover Family Destroys Relative s Shop

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, दुकान में तोड़फोड़

Lakhimpur-khiri News - पढुआ थाना क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसने अपने तीन बच्चों को घर पर छोड़ दिया। महिला के पति और परिजनों ने प्रेमी के रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 22 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, दुकान में तोड़फोड़

ढखेरवा। पढुआ थाना इलाके की एक गांव निवासी महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला के तीन बच्चे हैं जिन्हें वह घर ही छोड़ गई है। महिला के साथ फरार हुआ प्रेमी गांव का ही बताया जा रहा है। घटना के बाद गुस्से में महिला के पति व घर वालों ने प्रेमी के रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पढुआ एसओ ने घटना से संबंधित जानकारी होने से इनकार किया है। पढुआ थाने के एक गांव निवासी महिला जो कि तीन बच्चों की मां है अपने प्रेमी के साथ चली गई।

बताया जाता है दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दूसरे दिन महिला के पति ने घर वालों के साथ मिलकर गांव में बाल कटिंग करने की एक दुकान में घुसकर फर्नीचर तोड़ दिया और सामान में आग लगा दी। जिस दुकान को नुकसान पहुंचाया गया वह महिला के साथ फरार हुए प्रेमी के रिश्तेदार की है। दुकान मालिक के मुताबिक फरार हुए प्रेमी जोड़ी से उसका कोई लेना देना नहीं है उसके बावजूद उसकी दुकान को जला दिया गया। पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि महिला के घर वाले दुकान में रखा सामान और नगदी भी लेकर चले गए। जान से मारने और जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं जिससे उसके घर वाले काफी परेशान हैं। साथ ही पुलिस पर भी उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। घटना के बारे में जब पढुआ इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने दोनों ही घटनाओं की जानकारी होने से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।