अज्ञात महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
अज्ञात महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर गाड़ी संख्या 63210 डाउन के खुलते ही एक बुधवार को पटरी पर 20 वर्षीय महिला कुद कर आत्म हत्या कर लिया। घटना के कारण प्लेटफार्म संख्या 06 पर दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि ट्रेन खुलने पर प्लेटफार्म के अपोजिट साइड से एक 20 वर्षीय अज्ञात महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ एवं जीआरपी किऊल के अधिकारी एवं बल मौके पर पहुंच गए। शव को अपने कब्जे में लेते हुए जीआरपी थाना किऊल को सौंप दिया गया।
मृतक के पास से कोई भी यात्रा टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला, मृतक की पहचान अब तक नहीं हुआ है। घटना के कारण प्लेटफार्म संख्या 06 पर समय 3 बजे से 4:15 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। शव को ट्रैक पर से हटाने के बाद परिचालन शुरू हुआ गया। घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर किऊल द्वारा एक मेमो जारी कर आरपीएफ एवं जीआरपी किऊल को जानकारी देते हुए आवागगमन चालू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।