Cabinet Minister Ganesh Joshi Directs Quick Resolution of Sewer and Water Supply Issues in Mussoorie मसूरी विधानसभा में पेयजल सीवर समस्याओं को दूर करने के निर्देश, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCabinet Minister Ganesh Joshi Directs Quick Resolution of Sewer and Water Supply Issues in Mussoorie

मसूरी विधानसभा में पेयजल सीवर समस्याओं को दूर करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों को सीवर एवं पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और दीर्घकालिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 21 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी विधानसभा में पेयजल सीवर समस्याओं को दूर करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों को सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में पेयजल निगम एवं जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने पेयजल योजनाओं को दीर्घकालिक एवं स्थायी समाधान के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय और आपसी सहयोग से ही जनहित की योजनाओं को प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जा सकता है।

किशन नगर वार्ड 12 में सीवर और पेयजल संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक ठोस व दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री जोशी ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सीवर कार्यों की योजना बनाई गई है। इनमें जाखन, दून विहार एवं आर्य नगर के लिए 962 लाख, शक्ति कॉलोनी के लिए 275 लाख, पथरियापीर एवं नीलकंठ विहार के लिए 1390 लाख तथा रविंद्रपुरी क्षेत्र के लिए 270 रुपये लाख की लागत से सीवर कार्य प्रस्तावित हैं। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। बैठक में पार्षद नंदनी शर्मा, पेयजल निगम के मुख्य अभियंता अनुपम रतन, अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा तथा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।