Social Welfare Committee Meeting Discusses Poverty Health and Education बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSocial Welfare Committee Meeting Discusses Poverty Health and Education

बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

पौड़ी। डा. शिवानंद नौटियाल व सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति पाबौ की बैठक में जनकल्याण एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष सुर

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 21 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

डा. शिवानंद नौटियाल व सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति पाबौ की बैठक में जनकल्याण एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य संजय नौटियाल ने कहा कि यह समिति गरीबी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। समिति जनभावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी कार्यनीति बनाएगी और समाजहित में कार्य करेगी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब सभी सदस्यों को समाज की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहना होगा।

उन्होंने समिति के जनकल्याणकारी उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। बैठक में शैलजा देवी, प्रियंका पांडे, सुमती देवी, मीना देवी, योगेंद्र सिंह, आशीष सिंह, दिगंबर पोखरियाल, मनोज सिंह, भोला दत्त, सूरज नेगी, अमित रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।