कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह कल
Deoria News - एकौना में पंडित ध्रुवदेव मिश्र पाषाण निःशुल्क पुस्तकालय का पहला स्थापना दिवस समारोह 22 मई को शाम 5 बजे मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन होगा और प्रतिष्ठित साहित्यकारों को ध्रुवदेव मिश्र...

मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एकौना स्थित पंडित ध्रुवदेव मिश्र पाषाण निःशुल्क पुस्तकालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह 22 मई को शाम 5 बजे से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश शुक्ल ने बताया कि इस अवसर पर कवि सम्मेलन के साथ ही प्रतिष्ठित साहित्यकारों को ध्रुवदेव मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी से ज्ञान प्रकाश आकुल, बनारस से नागेश शांडिल्य, पश्चिमी चंपारण से डां सुशांत शर्मा, बस्ती से डां शिवा त्रिपाठी, मऊ से मुक्तेश्वर पराशर पंकज प्रखर, गोपालगंज से संगीत सुभाष, सर्वेश तिवारी श्रीमुख, इटावा से देवेन्द्र प्रताप सिंह, कटनी मध्य प्रदेश से प्रियंका मिश्रा, गोरखपुर से डां आकृति विज्ञा अर्पण, छपरा सारण से डां शैलेन्द्र सरगम, शायर प्रखर पुंज, डां शाद सिद्दीकी, बड़हलगंज से डां निर्भय निनाद, चौरीचौरा से संदीप श्रीनेत, बलिया से अशोक तिवारी शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।