Robbery in Deoghar Youth from Bihar Attacked and Robbed of 8000 Rupees खरीदारी करने आए युवक से 8 हजार की छिनतई, दो संदिग्ध हिरासत में, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRobbery in Deoghar Youth from Bihar Attacked and Robbed of 8000 Rupees

खरीदारी करने आए युवक से 8 हजार की छिनतई, दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर में एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने 8,000 रुपये लूट लिए। युवक सामान खरीदने आया था जब बदमाशों ने उसे घेरकर मारपीट की। घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 22 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
खरीदारी करने आए युवक से 8 हजार की छिनतई, दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर | प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास मंगलवार को सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई निवासी एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 8 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित युवक सामानों की खरीदारी के लिए देवघर आया था और लक्ष्मी मार्केट की ओर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए रुपये लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने 100 डायल पर सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

हालांकि, पीड़ित युवक ने अब तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।