PM Modi s Online Inauguration of Revamped Shankarpur Railway Station Hit by Storm Damage शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन स्थल में बदलाव, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPM Modi s Online Inauguration of Revamped Shankarpur Railway Station Hit by Storm Damage

शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन स्थल में बदलाव

देवीपुर में पुनर्विकसित शंकरपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया गया। तेज आंधी और तूफान के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव करना पड़ा क्योंकि पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 22 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन स्थल में बदलाव

देवीपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुनर्विकसित शंकरपुर रेलवे स्टेशन का आज साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन स्थल में बदलाव करना पड़ा। कारण कि कार्यक्रम स्थल पर बना भव्य पंडाल तेज आंधी व तूफान से काफी क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण कार्यक्रम स्थल में आनन- फानन में बदलाव करते हुए नया भवन परिसर व प्लेटफार्म नंबर दो पर संयुक्त रूप से रेलवे प्रशासन तैयारी करने में जुटी हुई है। आसनसोल डिवीजन के वंदना सिन्हा सीनियर डीइएन 2 की देखरेख में तीव्र गति से स्थान परिवर्तन वाले स्थान पर सभी तरह का व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं। जानकारी हो कि बुधवार देर शाम करीब 2 घंटे तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने से पंडाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

जिसको पुनः निर्माण करना तो दूर उसका मलवा हटाना भी असंभव है। ज्ञात हो कि भारत सरकार और रेलवे बोर्ड की तरफ से यह कार्यक्रम खुला क्षेत्र पंडाल में निर्धारित था। इसे लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने से जुड़े कर्मियों को कड़ी फटकार और निर्देश देते हुए तीव्र गति से परिवर्तन स्थल पर कार्यक्रम के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात आसनसोल डिविजन के डीआरएम का निरीक्षण से सभी कर्मी काफी रेस में देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।