अस्पताल के बाहर सड़क पर दोनों ओर बने निशान के अंदर नहीं लगेंगी निजी एम्बुलेंस
मुंगेर सदर अस्पताल ने इमरजेंसी वार्ड में दलाली प्रथा और निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए मुख्य गेट से 100 मीटर दूरी पर निशान बनाया है। अस्पताल उपाधीक्षक के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है,...

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दलाली प्रथा पर रोक और निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देश्य से अस्पताल के मुख्य गेट के सौ मीटर दोनों ओर मुख्य सड़क पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशान (लक्ष्मण रेखा) बनाई गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश के निर्देश पर अस्पताल के मुख्य गेट के दोनों साइड 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर निशान बनाया गया है। जिसके अंदर किसी भी निजी एम्बुलेंस को खड़ी रहने की अनुमति नहीं रहेगी। जिसकी देखरेख अस्पताल के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी करेंगे। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि प्राइवेट एम्बुलेंस के अस्पताल में प्रवेश और दलाली प्रथा पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को निर्देशित किया गया है कि निशान के अंदर किसी परिस्थिति में कोई निजी एम्बुलेंस सड़क पर खड़ा नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।