Munger Hospital Implements Measures to Curb Private Ambulance Access and Middlemen Practices अस्पताल के बाहर सड़क पर दोनों ओर बने निशान के अंदर नहीं लगेंगी निजी एम्बुलेंस , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Hospital Implements Measures to Curb Private Ambulance Access and Middlemen Practices

अस्पताल के बाहर सड़क पर दोनों ओर बने निशान के अंदर नहीं लगेंगी निजी एम्बुलेंस

मुंगेर सदर अस्पताल ने इमरजेंसी वार्ड में दलाली प्रथा और निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए मुख्य गेट से 100 मीटर दूरी पर निशान बनाया है। अस्पताल उपाधीक्षक के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल के बाहर सड़क पर दोनों ओर बने निशान के अंदर नहीं लगेंगी निजी एम्बुलेंस

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दलाली प्रथा पर रोक और निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देश्य से अस्पताल के मुख्य गेट के सौ मीटर दोनों ओर मुख्य सड़क पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशान (लक्ष्मण रेखा) बनाई गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश के निर्देश पर अस्पताल के मुख्य गेट के दोनों साइड 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर निशान बनाया गया है। जिसके अंदर किसी भी निजी एम्बुलेंस को खड़ी रहने की अनुमति नहीं रहेगी। जिसकी देखरेख अस्पताल के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी करेंगे। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि प्राइवेट एम्बुलेंस के अस्पताल में प्रवेश और दलाली प्रथा पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को निर्देशित किया गया है कि निशान के अंदर किसी परिस्थिति में कोई निजी एम्बुलेंस सड़क पर खड़ा नहीं रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।