बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण उतरे सड़क पर, किया विरोध प्रदर्शन
Chandauli News - क्षमता वृद्धि नहीं होने से महीनेभर में आठ बार जल चुका है ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि नहीं होने से महीनेभर में आठ बार जल चुका है ट्रांसफार्मर क्षमता वृद

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत बुद्धपुर गांव में बिजली की समस्या गर्मी में बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर 2 किलोवाट के 63 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे रखा है। इससे एक महीने में 8 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बुधवार को परेशान ग्रामीण सड़क पर उतर आए और विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हनुमान जी के मंदिर के पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ओवरलोड होने और क्षमता वृद्धि नहीं किए जाने से कारण पिछले दो महीने से लगातार जल रहा है।
कम क्षमता के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड हो जाने के वजह से यहां लगा ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जा रहा है। ग्रामीणेां का कहना था कि शासन से जले ट्रांसफार्मर को दो दिन के भीतर बदलने का आदेश दिया है। लेकिन यहां बिजली विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उमस भरी गर्मी में ट्रांसफार्मर की समस्या से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। बिजली विभाग के अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद ने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। विरोध प्रदर्शन के दोरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।