दलित की शादी में डीजे बजाने पर दबंगों का हंगामा, पुलिस के जाने पर फिर मारपीट
यूपी के मथुरा में बाजना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती की शादी के दौरान डीजे बजने पर दबंग युवकों ने उत्पात मचाया। बरात चढ़ाने का विरोध किया। दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी।

यूपी के मथुरा में बाजना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती की शादी के दौरान डीजे बजने पर दबंग युवकों ने उत्पात मचाया। बरात चढ़ाने का विरोध किया। दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने बरात और शादी की रस्में पूरी कराईं। दुल्हन के चाचा ने तीन नामजद सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि भतीजी कल्पना की बरात 20 मई को आई थी। रात लगभग 12:30 बजे बारात चढ़ने के दौरान रास्ते में पड़ोसी गांव नावली व अलीगढ़ जनपद के गांव महाराम गढ़ी निवासी तीन युवकों ने 20-25 अज्ञात साथियों के साथ बारात को रोक लिया। जातिसूचक गाली देते हुए डीजे बंद करा दिया।
बरात में शामिल रिश्तेदारों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोबारा डीजे बजाया और बग्घी पर बारात निकाली तो दूल्हे को गोली मार देंगे। सूचना पर पुलस पहुंच गई तो आरोपी भाग गये। पुलिस ने अपनी देखरेख में बारात को डीजे के साथ दूल्हे को बग्घी पर पर बैठाकर चढ़वाया।
पुलिस के जाने पर फिर की मारपीट
सुबह 6 बजे पुलिस गांव से चली गई। इसके बाद बुधवार सुबह लगभग 8 बजे दोबारा दबंग तमंचा, चाकू व लाठी-डंडे लेकर दुल्हन के घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए परिजनों पूरन, मनीष कुमार, प्रह्लाद, धीरज, सुरेश चंद व सूरजमुखी को लाठी-डंडों व तमंचों की बट से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दैरान वहां मौजूद महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए और जाति सूचक गालियां देते हुए गए। यही नहीं घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी, बाइक, चारपाई व कुर्सियों को भी तोड़ दिया।
घटना के संबंध में पीड़ित चाचा द्वारा 3 नामजदों व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर इलाका पुलिस को दी गई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया डीजे बजाते हुए बारात निकालने पर एक जाति के लोगों द्वारा बारात में हंगामा किया गया था। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और अपनी देखरेख में बारात चढ़वाई। सुबह पुलिस के चले जाने के बाद फिर से उन लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना मिली थी। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश हो रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे