नौ दिनों तक सूरज बरसाएगा आग, नौतपा 25 मई से
Gorakhpur News - गोरखपुर में ज्येष्ठ माह में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ नौतपा की शुरुआत 25 मई से 2 जून तक होगी। इस दौरान तापमान में तेज बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लू, सूखा और मौसम में असामान्य...
गोरखपुर, निज संवाददाता ज्येष्ठ माह में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत होती है। इस वर्ष नौ दिनों वाला यह विशेष कालखंड 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा। नौतपा को साल का सबसे गर्म समय माना जाता है। इस बीच सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आता है, तब पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ता है। यह स्थिति प्राकृतिक रूप से असंतुलन पैदा कर सकती है। इससे लू, भीषण गर्मी, सूखा और मौसम में असामान्य परिवर्तन देखे जा सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी आंधी-तूफान जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. शरदचंद्र मिश्र बताते हैं कि यह काल जीवन में असंतुलन और अशांति का संकेत देता है। विशेष रूप से खेती, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ सकता है। इस दौरान कई कार्य करने की मनाही की जाती है। इसलिए इन दिनों में कुछ भी नया कार्य नहीं करना चाहिए। ग्रहों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए देश के पूर्वी-पश्चिमी और दक्षिणी भाग में दैवीय आपदाएं आने की सम्भावना हैं। वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, यह वह समय होता है जब सूर्य कर्क रेखा की ओर बढ़ते हुए भारत के अधिकांश हिस्सों पर लगभग लंबवत किरणें डालता है। परिणामस्वरूप वातावरण में तापमान तेजी से बढ़ता है और जमीन की ऊष्मा क्षमता चरम पर पहुंच जाती है। बोले ज्योतिषाचार्य इस वर्ष सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14 दिन तक रहेंगे। नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती हैं। मान्यता है कि यदि इन नौ दिनों के दौरान ही बारिश होने लगे तो इसे नौतपा का गलना माना जाता है। फिर अच्छे मानसून की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। - पं. नरेंद्र उपाध्याय, ज्योतिर्विद मान्यता के अनुसार सूर्य की ऐसी स्थिति अमंगल व अशुभता का संकेत दे रही है। कोई भी कार्य आरम्भ करने से पहले विचार करना आवश्यक है। 25 मई रविवार को 9.40 बजे से 2 जून तक नौतपा रहेगा। यह रोहिणी नक्षत्र के दौरान होता है। सूर्यदेव इस नक्षत्र में 15 दिनों तक रहते हैं। - पं. शरदचंद्र मिश्र, ज्योतिषाचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।