Meeting on Chief Minister s Child Service Scheme for Orphaned and Helpless Children आंगनबाड़ियों को दी गई योजनाओं की जानकारी, गोद भराई भी हुई, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMeeting on Chief Minister s Child Service Scheme for Orphaned and Helpless Children

आंगनबाड़ियों को दी गई योजनाओं की जानकारी, गोद भराई भी हुई

Kannauj News - इटावा में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गए कि कोई भी योग्य बच्चा योजना के लाभ से वंचित न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 22 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ियों को दी गई योजनाओं की जानकारी, गोद भराई भी हुई

इटावा, संवाददाता । मिशन वात्सल्य मे ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में अनाथ व असहाय बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा गया कि कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि अनाथ असहाय व समस्याग्रस्त बच्चों का डाटा शीघ्र संकलित कर प्रेषित करें ताकि उन्हें लाभान्वित कराया जा सके । उन्होंने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को हर हाल में लाभ दिलाया जाए।

बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप, कन्या सुमंगला योजना, फॉस्टर केयर, दत्तक ग्रहण की योजनाओं की जानकारी दी। यह भी कहा कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें एडीओ आईएसबी प्रवीण कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा विभाग से तरुण रंजन, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रफत जहां, उप निरीक्षक मलोक चंद्र प्रभारी सीडीपीओ फूलमतीउमर मुर्तजा सहित बैठक में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं। इस दौरान दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी हुई तथा एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।