Two Bikers Injured in Car Collision on National Highway कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTwo Bikers Injured in Car Collision on National Highway

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

Amroha News - कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आदिल की हालत गंभीर बताई गई। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 22 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शहर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी फरमान व आदिल बुधवार को बाइक से हापुड़ गए थे। देर रात दोनों घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गांव शहवाजपुर डोर के पास उनकी बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। जमा हुए राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने आदिल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।