Indian Traders Protest Against Harassment Over House Tax हाउस टैक्स के नाम पर व्यापारियों का न हो उत्पीड़न, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Traders Protest Against Harassment Over House Tax

हाउस टैक्स के नाम पर व्यापारियों का न हो उत्पीड़न

Lucknow News - - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
हाउस टैक्स के नाम पर व्यापारियों का न हो उत्पीड़न

हाउस टैक्स के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी हर संभव नगर निगम का सहयोग करेगा, लेकिन अगर कर्मचारी स्तर पर पारदर्शिता नहीं होगी तो तालमेल ठीक नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स व वाटर टैक्स के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिजली विभाग में अब जितनी बिजली इस्तेमाल होती है। उपभोक्ता स्वयं उसकी गणना करके बिल जमा कर सकता है। ऐसा ही हाउस टैक्स में भी होना चाहिए।

हाउस टैक्स का तरीका इतना साफ सुथरा पारदर्शी हो कि किसी भी स्तर पर किसी भी उपभोक्ता का बिल ज्यादा नहीं बनाकर भेजा जाये। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, आकाश गौतम, राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, अमरनाथ चौधरी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।