Severe Storm and Rain in Uttar Pradesh Claims 46 Lives प्रदेश में आंधी-बारिश से 45 लोगों की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSevere Storm and Rain in Uttar Pradesh Claims 46 Lives

प्रदेश में आंधी-बारिश से 45 लोगों की मौत

Lucknow News - - मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत पहुंचाने का काम शुरू - मृतकों के परिजनों को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में आंधी-बारिश से 45 लोगों की मौत

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में आई तेज आंधी व बारिश से 24 घंटे में 46 लोगों की मौत होने की सूचना है। सबसे अधिक मौतें कासगंज, फतेहपुर में पांच-पांच और मेरठ व औरैया में चार-चार हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए और मुआवजा दिया जाए। राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में 21 व 22 को आई तेज आंधी और बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। फसलों का जहां नुकसान हुआ है वहीं लोगों की जानें भी गई हैं।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक कासगंज, फतेहपुर में पांच-पांच, औरैया व मेरठ में चार-चार मौतें हुई हैं। गाजियाबाद में दो, बुलंदशहर तीन, फिरोजाबाद एक, इटावा दो, अलीगढ़ एक, हाथरस एक, गौतमबुद्धनगर तीन, चित्रकूट एक, अंबेडकरनगर एक, अमेठी में एक व एटा में तीन मौतें हुई हैं। मथुरा में एक की मौत हुई है। अयोध्या और अमेठी में दीवार गिरने से एक-एक महिला की मौत हो गई। अंबेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई। सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति का पैर झुलस गया। इस दौरान दो मवेशियों की मौत हो गई। अयोध्या में भोर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई गांवों की बिजली गायब हो गई। रुदौली के आंसू मऊ गांव में दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। बेनीगंज जलवानपुरा अमानीगंज में लोग जलभराव से परेशान दिखे। अमेठी जिले के शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के गांव मैंझार में बारिश के बाद कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। अंबेडकरनगर में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। पेड़ गिरने और जलभराव से आवागमन बाधित रहा। सुल्तानपुर में गुरुवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। दो जगह आकाशीय बिजली गिरी। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में बिजली गिरने से दो मवेशी मरे जबकि बल्दीराय में आकाशीय बिजली से मकान में आग लग गया। इससे एक व्यक्ति का पैर झुलस गया। बारिश से अन्य फसलों को तो लाभ पहुंचा, लेकिन आम की फसल को नुकसान हुआ। कानपुर मंडल में 11 समेत कुल 19 लोगों की मौत हुई है। इसमें कानपुर नगर-औरैया में तीन-तीन, कानपुर देहात और इटावा में दो-दो और कन्नौज में एक मौत हुई है। कानपुर मंडल से इतर बात करें तो फतेहपुर में सबसे ज्यादा पांच मौतें हुई हैं। इसके अलावा झांसी में किशोरी समेत दो की मौत हुई है। चित्रकूट में भी बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। ब्रज में तूफान से 16 लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। कई घंटे तक बिजली गुल रही। सबसे ज्यादा छह मौतें कासगंज में हुईं। एटा में पांच, आगरा में तीन, फिरोजाबाद दो लोगों की मौत हुई है। करीब तीन दर्जन पशु हताहत हुए हैं और 50 लोग घायल हुए हैं। जिलों में लाइनों के ब्रेकडाउन से घंटों तक बिजली नहीं आई। आगरा के कई इलाकों में 16 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति हुई। इससे पेयजल की भी दिक्कत रही। फसलों में आम उत्पादक किसानों को कासगंज में बड़ा नुकसान हुआ है। मुरादाबाद मंडल में आंधी-पानी से दो मौतें हुई हैं। मुरादाबाद शहर के कोठीवाल नगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों के एसी, टीवी, पंखे समेत कई उपकरण फुंक गए। आसपास के 20 घरों में भी भारी नुकसान हुआ। अलीगढ़-हाथरस में आंधी-बारिश में तीन की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।