जलस्रोतों को बचाने को बनी टीम, छह माह में देगी रिपोर्ट
Gorakhpur News - गोरखपुर में जलस्रोतों को बचाने के लिए शासन ने एक टीम बनाई है। यह टीम जलस्रोतों की स्थिति का अध्ययन करेगी और छह माह में एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता शहर और इसके आसपास के जलस्रोतों को बचाने के लिए शासन की ओर से एक टीम बनाई गई है। टीम सभी जलस्रोतों की स्थिति का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। जल स्रोतों को बचाए रखने को टीम पूरे शहर का सर्वे कर छह माह में रिपोर्ट देगी। रिवर मैनेजमेंट प्लान के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा और यूपी पीएमयू की टीम बनाई गई है। टीम में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, वन, सिंचाई जलनिगम और उद्योग विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। नगर निगम इसकी नोडल एजेंसी होगी।
बुधवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इस टीम की पहली बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगे की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक से पहले टीम ने राप्ती, रोहिन, चिलुआताल, रामगढ़ताल, गोड़धोइया, राजघाट, रामघाट, तकियाघाट का निरीक्षण किया। साथ ही मिर्जापुर, इलाहीबाग और डोमिनगढ़ पंपिंग स्टेशन को देखा। टीम छह माह में सभी जलस्रोतों का अध्ययन करेगी। उन्हें भविष्य में बचाए रखने के उपाय तलाशेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।