छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज में भारतीय रिजर्व बैंक एवं लीड
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज में भारतीय रिजर्व बैंक एवं लीड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जीतेंद्र मोरे तथा लीड बैंक मुख्य प्रबंधक भूपेंद्र मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय जागरूकता, बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल भुगतान तथा आर्थिक जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों दीपक कुमार, कु. सुनयना, विजय, अंकित अनुराग, किशन मौर्य, प्रशांत वर्मा, कु. प्रतिभा तथा कु. जान्हवी को स्मृति चिन्ह स्वरूप टी-शर्ट वितरित की गई।
कालेज के प्रवक्ता आदित्य नाथ चतुर्वेदी ने बच्चो के बैंक खाते खुलने में दिक्कतों को बताया। जिस पर लीड बैंक प्रबंधक भूपेंद्र मिश्रा ने आश्वाशन दिया कि बैंक द्वारा कॉलेज में ही कैम्प लगाकर खाता खोल दिया जायेगा। अंत में प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार चौधरी ने भारतीय रिज़र्व बैंक एवं लीड बैंक के प्रति आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।