इंटर कॉलेज में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
Chandauli News - इंटर कॉलेज में बच्चों को किया गया पुरस्कृत इंटर कॉलेज में बच्चों को किया गया पुरस्कृत इंटर कॉलेज में बच्चों को किया गया पुरस्कृत इंटर कॉलेज में बच्चों

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज में आयोजित 20 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कक्षा 07 की छात्रा मोहसिना ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर छात्रों की समुचित प्रतिभा निखार के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिभाग कर छात्र अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और उचित मार्गदर्शन मिलने से निखारने का समुचित अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केशरी ने बताया कि प्रत्येक दिवस अलग-अलग विधाओं के बारे में कुशल प्रशिक्षक नई गतिविधियों का प्रशिक्षण देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।