रामनगर रोड से 17 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर धराये
Chandauli News - मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रामनगर रोड स्थित कूढ़े गांव के समीप दबोचा मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रामनगर रोड स्थित कूढ़े गांव के समीप दबोचामुगलसराय कोतवाली

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर-पीडीडीयू मार्ग पर स्थित कूढ़े गांव के समीप बुधवार की शाम सात बजे चेकिंग के दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शराब लदे पिकअप वाहन को पकड़ा। जांच के दौरान 110 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के दौरान आयेदिन बिहार भेजी जा रही शराब सहित तस्कर पकड़े जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि रामनगर-प्लाटडिपो होते हुए एक पिकअप वाहन चालक शराब लेकर बिहार जा रहा है।
इसकी जानकारी होते ही शहर कोतवाल गगनराज सिंह, रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव जवानों के साथ कूढ़े गांव स्थित तिकोनिया पोखरा के समीप चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन लेकर चालक पहुंचा। इस दौरान वाहन को चेक करने में काफी मात्रा में शराब बरामद हुआ। छानबीन में पता चला कि 110 पेटी, 969 लीटर अंग्रेजी शराब है। जिसकी कीमत लगभग 17 लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी कोतवाली क्षेत्र के मैनाताली निवासी विपिन जायसवाल और मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के लिझरी गांव निवासी अभिषेक यादव है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।