Police Strengthens Security in Amroha with Project Walk-Through Initiative प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के तहत पुलिस ने किया जनसंवाद, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Strengthens Security in Amroha with Project Walk-Through Initiative

प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के तहत पुलिस ने किया जनसंवाद

Amroha News - अमरोहा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए बुधवार सुबह पुलिस ने जगह-जगह पैदल गश्त की। यह गश्त प्रोजेक्ट वॉक थ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 22 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के तहत पुलिस ने किया जनसंवाद

जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए बुधवार सुबह पुलिस ने जगह-जगह पैदल गश्त की। यह गश्त प्रोजेक्ट वॉक थ्रू अभियान के तहत की गई जो एडीजी जोन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की। आम नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं, उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और उनकी आशंकाओं का समाधान भी किया। एसपी के मुताबिक प्रोजेक्ट वॉक-थ्रू का उद्देश्य जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास की दीवार को और अधिक मजबूत करना तथा अपराधियों को ये संदेश देना है कि अमरोहा पुलिस हर समय सजग एवं सतर्क है।

एसपी ने बताया कि प्रोजेक्ट वॉक-थ्र के माध्यम से पुलिस की यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि सामाजिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।