गुन्नौर थाने के गेट पर जलभराव, फरियादी परेशान
Sambhal News - कोतवाली के गेट के सामने जलभराव ने नागरिकों और फरियादियों की परेशानी बढ़ा दी है। नालियों के बंद होने के कारण पानी भर गया है, जिससे कीचड़ और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत ने नालों की सफाई...

कोतवाली के गेट के सामने जलभराव की स्थिति ने आम नागरिकों और फरियादियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। नालियों के बंद होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण थाना परिसर के मुख्य द्वार के बाहर पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को कीचड़ और दुर्गंध से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा काफी समय से नालों की सफाई नहीं कराई गई, जिसके चलते पानी की निकासी बाधित है और थाने के सामने जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस दुर्दशा से सबसे अधिक परेशान वे लोग हैं, जो अपनी शिकायतें लेकर थाना परिसर पहुंचते हैं।
थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में नालों की सफाई चल रही है, जिसके कारण पानी की निकासी थाने के पास बाधित हुई है। शीघ्र ही इसका समाधान कराया जाएगा। ईओ अमरेश तिवारी ने कहा कि थाने के सामने पानी इसलिए भरा हुआ है क्योंकि अन्य स्थानों पर नालों की सफाई कराई जा रही है, जिससे निकासी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बहुत जल्द थाने के सामने की नालियों को भी खुलवाया जाएगा और सफाई कराई जाएगी ताकि जलभराव की स्थिति समाप्त हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।