Railway company rvnl share focus today after bag order share price 417 rupees रेलवे की इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर, 2300% तक चढ़ चुका शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway company rvnl share focus today after bag order share price 417 rupees

रेलवे की इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर, 2300% तक चढ़ चुका शेयर

ऑर्डर 178.64 करोड़ रुपये का है और इसे अगले 11 महीनों में पूरा किया जाना है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे की इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर, 2300% तक चढ़ चुका शेयर

Railway Stocks: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर लगातार फोकस में हैं। आरवीएनएल ने ऐलान किया है कि उसे इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि यह ऑर्डर विभिन्न सिग्नलिंग, दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज (ईआईएमडब्ल्यूबी) सामग्रियों की सप्लाई के लिए है। ऑर्डर 178.64 करोड़ रुपये का है और इसे अगले 11 महीनों में पूरा किया जाना है। RVNL के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक गिर गए थे और 417.20 रुपये पर आ गए थे।

क्या है ऑर्डर डिटेल

इस ऑर्डर में सुरकाछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुटुवा, मतिन, सेंदुरगढ़, पुटीपखाना, धनगवां और भादी स्टेशनों सहित 10 नए स्टेशनों पर वितरित/केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रतिष्ठानों की स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल होगी। इसमें भिंगरा-पुटुवा, पुटुवा-मतिन, सेंदुरगढ़-पुटुपाखाना, पुटीपखाना-भादी, भादी धनगवां और धनगवां-पेंड्रा रोड ब्लॉक सेक्शन में छह नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) भी शामिल होंगे। इस परियोजना में गेवरा रोड-पेंड्रा रोड सेक्शन में मुख्यालय और वेसाइड ट्रेन कंट्रोल संचार उपकरण/प्रणाली के साथ एक नए सेक्शन नियंत्रण प्रणाली की स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग भी शामिल होगी। ऑर्डर में कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन (केबीएस) यार्ड में मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन और एसईसीएल साइलो साइडिंग (केएमकेए) यार्ड के पूर्वी केबिन में मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग इंस्टॉलेशन में परिवर्तन या संशोधन भी शामिल है, जिसमें अन्य विविध कार्य शामिल हैं। बता दें कि पिछले 5 दिनों में कंपनी को मिला यह दूसरा ऑर्डर है। इससे पहले 15 मई को RVNL को सेंट्रल रेलवे से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन के लिए करीब 116 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए आशय पत्र मिला था।

ये भी पढ़ें:₹6 पर आ गया ₹106 वाला यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, एक डील का है असर
ये भी पढ़ें:करीब 15 लाख निवेशकों को फ्री में मिलेंगे इस कंपनी के शेयर, 14 साल बाद ऐलान

शेयरों के हाल

आज सुबह 9:50 बजे RVNL के शेयर 4 फीसदी तक की गिरावट के साथ 416.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। सालभर में यह शेयर 21% और पिछले पांच दिन में 15% तक चढ़ गया है। पांच साल में इसका 2300% का रिटर्न है। बता दें कि आरवीएनएल रेल मंत्रालय के तहत एक नवरत्न पीएसयू है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।