Defence player Bharat Electronics Ltd share may focus sees may bag order with 27000 crore rupees डिफेंस कंपनी को ₹27,000 करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद, शेयर खरीदने की होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence player Bharat Electronics Ltd share may focus sees may bag order with 27000 crore rupees

डिफेंस कंपनी को ₹27,000 करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद, शेयर खरीदने की होड़

Bharat Electronics Ltd: डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लायर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार तेजी देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी को ₹27,000 करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद, शेयर खरीदने की होड़

Bharat Electronics Ltd: डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लायर्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार तेजी देखी जा रही है। आज कंपनी के शेयर में मामूली तेजी है और यह 364.50 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि उसे इस साल कंपनी को 27,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी को इस साल भारतीय नौसेना के लिए कोरवेट के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने क्या कहा?

बीईएल ने कहा कि उसे इस साल भारतीय नौसेना के लिए कोरवेट के संबंध में भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। विश्लेषकों के साथ निवेशक कॉल के दौरान प्रबंधन ने कहा, "सेना, नौसेना और वायु सेना की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की जा रही है। हम उन चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आपातकालीन खरीद के तहत भी हमारे लिए अच्छे ऑर्डर आएंगे।" ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में स्वीकृत आपातकालीन खरीद प्रस्ताव में से, बीईएल को 8-10 ऑर्डर मिलने का भरोसा है और एक सप्ताह के समय में इनके बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:ब्रह्मोस मिसाइल बनाने में इस कंपनी का हाथ, शेयर खरीदने की लूट, 45% चढ़ा है भाव

क्या है कंपनी की योजना

बीईएल के सीएमडी मनोज जैन ने कहा, "हमें तुरंत कम से कम 8 से 10 या उससे अधिक अलग-अलग लाइन आइटम मिलने की उम्मीद है।" उन्होंने कहा, "अभी यह कहना थोड़ा जल्दी होगा, लेकिन अगले एक या दो सप्ताह में हमें स्पष्ट अनुमान हो जाएगा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कौन सी परियोजनाएं सौंपी जाएंगी।" बीईएल के मनोज जैन ने कहा कि कंपनी को इस साल करीब 27,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। बीईएल ने कहा, "इसलिए, अगर इस साल क्यूआरएसएएम आता है, तो हम 50,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पार कर जाएंगे, अन्यथा भी, इस साल कम से कम 27,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।" वित्त वर्ष 26 के लिए, बीईएल को कुल ऑर्डर प्रवाह 57,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। अप्रैल 2025 तक ऑर्डर बुक की स्थिति 71,650 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:रेलवे की इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर, 2300% तक चढ़ चुका शेयर

बीईएल ने कहा कि वह रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से संबंधित प्रमुख सब- सिस्टम की तैनाती में भी शामिल होगी, जिसने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के साथ सीमा संघर्ष के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बीईएल ने कहा कि वह तीनों सेवाओं में कई चर्चाओं में शामिल है। अध्यक्ष ने कहा, “सेना, नौसेना और वायु सेना की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की जा रही है। हम उन चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आपातकालीन खरीद के तहत भी हमारे लिए अच्छे ऑर्डर आएंगे।”

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।