Implementation of Suman Program 31 Health and Wellness Centers Selected for Maternal and Child Health Services 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर किये गये चयनित, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsImplementation of Suman Program 31 Health and Wellness Centers Selected for Maternal and Child Health Services

31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर किये गये चयनित

मधुबनी जिले में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन 'सुमन' कार्यक्रम के तहत 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का चयन किया गया है। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नि:शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर किये गये चयनित

मधुबनी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित सुरक्षित मातृत्व आश्वासन “सुमन” कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम) हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का चयन किया गया है। यहां मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवा उपलब्ध होगी। उक्त स्वास्थ्य संस्थान पर सुमन चार्ट के अनुरूप उपलब्ध सेवाओं का साइनेज प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आवश्यक निर्देश दिया है। जिले के 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम) हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम (सुमन) के तहत चयनित किए गए हैं। इसमें बाबूबरही के सतघरा, बासोपट्टी के भैयापट्टी, बेनीपट्टी के महिनाथपुर, विस्फी के घाटबत्रा, घोघरडीहा के हटनी, हरलाखी के कलना को शामिल किया गया है।

विदित हो कि सुमन (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम) को केंद्र सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2019 को आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला तथा गर्भस्थ शिशु को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जिससे मातृ-शिशु मृत्यु दर में गिरावट लायी जा सके। योजना के तहत, प्रसव के 6 महीने बाद तक माता और सभी बीमार नवजात शिशु को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। सुमन योजना का उद्देश्य हर महिला और नवजात शिशु को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा पर जाने के लिए किसी भी कीमत पर सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है। इसके साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की जाती है। उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिह्नित किया जाता है एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरूरी परामर्श दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।