Demolition of Structures for Road Construction in Kasmara Administration Uses Bulldozer बुलडोजर चलाकर दर्जनों रैयतों की संरचनाओं को तोड़ा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDemolition of Structures for Road Construction in Kasmara Administration Uses Bulldozer

बुलडोजर चलाकर दर्जनों रैयतों की संरचनाओं को तोड़ा

सूचनार्थ--13 और 14 नंबर की फोटो कृप्या फोटो में लगे कैप्शन के आधार पर लिया जाए। दो खबरों में एक ही नंबर चला गया है। लेकिन कैप्शन लिखकर भेजा गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 21 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
बुलडोजर चलाकर दर्जनों रैयतों की संरचनाओं को तोड़ा

कसमार से बरलंगा भाया नेमरा पथ निर्माण कार्य में मंगलवार को खुदीबेड़ा मौजा में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर दर्जनों रैयतों की संरचनाओं को तोड़ा। इससे पूर्व शुक्रवार को भी बुलडोजर चलाया था, जिसके बाद कुछ रैयतों को तीन दिनों की मोहलत दी गयी थी। हालांकि तीन दिनों के अंदर कई रैयतों ने अपनी जमीन पर बनी संरचनाओं को तोड़ दिया था। जिन्होंने तीन दिनों में आधा अधूरा तोड़कर घरों को छोड़ दिया था, वे जेसीबी को देखते ही खुद ही घरों को तोड़ने लड़े। कई घरों पर बुलडोजर चलाकर संरचना तोड़ दिया गया। इस अवसर पर कसमार सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजीव रंजन एवं कार्य एजेंसी गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय, भू अर्जन कार्यालय बोकारो के अमीन शरत कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान खुदीबेड़ा मौजा के सभी रैयतों से अपील की गयी कि जिन रैयत ने मुआवजा लेने के बाद एवं बार बार नोटिस देने का बावजूद अपनी संरचना को नहीं हटाया है, उन्हें दो बार मोहलत दे दी गयी है। अब अगर जल्द से जल्द रैयत अपनी जमीन से संरचना को नहीं हटाते हैं तो प्रशासन बलपूर्वक संरचना को हटाएगी। इस दौरान कुछ रैयतों ने बताया कि उनकी जमीन के दस्तावेज जमा है, लेकिन भुगतान बाकी है। इस पर बताया गया कि जल्द से जल्द भू अर्जन विभाग की ओर से मुआवजा भुगतान कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।