Siddhant Chaturvedi Sara Tendulkar Break Up Know The Reason Behind It सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप, इस वजह से एक्टर ने लिया रिश्ता तोड़ने का फैसला, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSiddhant Chaturvedi Sara Tendulkar Break Up Know The Reason Behind It

सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप, इस वजह से एक्टर ने लिया रिश्ता तोड़ने का फैसला

सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के रिलेशन की खबरें 1 महीने पहले ही आई थी और सब दोनों को साथ में पसंद भी कर रहे थे, लेकिन अब पत चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया और यह फैसला एक्टर ने लिया है। बताते हैं आपको कि क्यों उन्होंने ये फैसला लिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप, इस वजह से एक्टर ने लिया रिश्ता तोड़ने का फैसला

सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के रिलेशन की खबरें कुछ दिनों पहले ही आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। कुछ दिनों पहले ही दोनों को जब एक-दूसरे के साथ कई बार देखा गया तो यह खबरें आईं कि दोनों का अफेयर शुरू हुआ है और दोनों ने एक-दूसरे को अपने परिवार से भी इंट्रोड्यूस करवाया है। लेकिन लगता है कि इस रिलेशन का समय बस इतना छोटा ही था।

क्या है मामला

ई टाम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत ने इस रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया। रिपोर्ट में बताया गया कि यह फैसला एक-दूसरे के परिवार से मिलने के बाद लिया गया। सिद्धांत ने ही ब्रेकअप करने का फैसला किया। फैंस हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों का रिश्ता इतनी जल्दी टूट गया। वैसे बता दें कि दोनों ने तो अभी तक रिलेशन की खबरों पर तक रिएक्ट नहीं किया था।

सारा का नाम जुड़ा था शुभमन के साथ

वैसे सिद्धांत से पहले सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जुड़ा था। दोनों के लिंकअप की खबरें काफी समय तक चर्चा में रही थीं। हालांकि क्रिकेटर ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और उनका पूरा फोकस अपने क्रिकेट करियर पर है।

सिद्धांत-नव्या

वहीं सिद्धांत का इससे पहले अमितभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ नाम जुड़ा था। इसको लेकर भी पिछले साल खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।

ये भी पढ़ें:‘शायद वहां थोड़ी कमी रह गई’, बाबिल के वायरल वीडियो के बाद किस पर भड़के सिद्धांत?

एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने हार्ट ब्रेक को डील करने पर कहा था, 'मुझे तब क्लिएरिटी आई जब मैं 20 साल का था और मेरा बहुत बड़ा हार्टब्रेक हुआ था। हम दोनों लाइफ से अलग-अलग चीजें चाहते थे। मुझे प्यार और एम्बिशन में से किसी एक को चुनना था और मैंने एम्बिशन चुना।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।