Jhanak Spoiler: ईशानी हुई किडनैप, दोस्त को बचाने के लिए शस्त्र उठाएगी झनक
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में आप देखेंगे कि कैसे अपनी दोस्त ईशानी को गुंडों से बचाने के लिए झनक खुद की लाइफ मुसीबत में डालेगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक और पराशर से नाराज है। वहीं, झनक मून को खूब याद कर रही है। वो पराशर और गांववालों के कहने पर गांवे के मेले में जाती है। वहां, उसकी मुलाकात अपनी बचपन की सहेली ईशानी से होती है। ईशानी और झनक सालों बाद एक दूसरे को देखकर काफी खुश होते हैं। वो दोनों घाट पर जाकर बातें करना चाहते हैं, लेकिन रास्ते में भी जीत नाम का गुंडा ईशानी को किडनैप कर लेता है। अब शो में आप देखेंगे कि अपनी दोस्त ईशानी को बचाने के लिए झनक गुंडों से पंगा लेगी।
किडनैप हुई झनक की दोस्त
ईशानी के किडनैप होने के बाद झनक गांव में वापस आकर ईशानी के मां-पापा और रिश्तेदारों को ईशानी के किडनैप होने की बात बताएगी। ईशानी के पिता पुलिस को फोन करेंगे। पुलिस वहां आकर पहले तो जीत के खिलाफ एक्शन ना लेने की बात करेगी, लेकिन बाद में ईशानी को बचाने के लिए मान जाएगी।
दोस्त को बचाने के लिए झनक ने उठाया शस्त्र
ईशानी का परिवार पुलिस के साथ मंदिर में जाएगा जहां जीत ईशानी से शादी की तैयारी कर रहा है। परिवार के साथ झनक भी वहां जाएगी। मंदिर में जैसे ही झनक और ईशानी का परिवार पुलिस के साथ पहुंचेगा, जीत के गुंडे सभी को पकड़ लेंगे। झनक अपने आप को एक गुंडे से बचाकर मंदिर से मां का शस्त्र उठा लेगी। इसके बाद वो गुंडों को धमकी देगी कि अगर किसी ने कुछ भी किया तो वो उनका सिर काट के अलग कर देगी।
इधर बोस परिवार में अनिरुद्ध के माता-पिता अब ललॉन को लेकर घर में और लोगों के कान भर रहे हैं। वो कहेंगे कि ललॉन चाहता है कि अप्पू की मौत हो जाए ताकि वो काजल के साथ खुशी-खुशी रह सके। अपने पिता की ये बात सुनकर अनिरुद्ध बुरी तरह भड़क जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।